सूडान से पहुंचे उलेमाओं को मंस्जिद में किया गया क्वारंटीन

 सूडान से जिले में पहुंचे 10 उलेमाओं को जिला प्रशासन ने एक मस्जिद में क्वारंटीन कर दिया है। जिला प्रशासन की सूचना के बाद पहुंची स्वास्थ्य टीम ने सभी उलेमाओं की जांच भी की है।


सूडान से जिले में 10 उलेमा पिछले 19 मार्च को पहुंचे थे।
सभी उलेमा शहर के एक मस्जिद में ठहरे थे। इसकी सूचना मंगलवार को जिले की खुफिया विभाग को मिली तो प्रशासन हरकत में आ गया। एलआईयू इंस्पेक्टर सविता गोस्वामी ने उलेमाओं के मस्जिद में ठहरने की सूचना जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मस्जिद पहुंची और सभी उलेमाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। जिला प्रशासन ने सभी उलेमाओं को मस्जिद में ही रहने का आदेश दिया है।
एलआईयू इंस्पेक्टर सविता गोस्वामी ने बताया कि सूडान से 10 उलेमा जिले में 19 मार्च को पहुंचे थे। सभी उलेमाओं को 17 अप्रैल को वापस सूडान जाना था। देश भर में 21 दिनों तक किए गए लॉक डाउन के मद्देनजर सभी उलेमाओं को मस्जिद में ही रहने को कहा गया है। स्थिति सामान्य होते ही सभी को वापस भेजा जाएगा।