लॉकडाउन के तीसरे दिन भी सडक़ों पर पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के तीसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं, दवाओं के लिए मेडिकल स्टोर खोले गए। बेवजह बाइक व कार से फर्राटा भरने वालों को पुलिस व प्रशासन ने कार्रवाई की चेतावनी दी।


डीएम व एसपी ने शहर समेत अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने व खाद्य समेत अन्य सामग्री घरों तक पहुंचाने का निर्देश दिया है। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिले में लॉकडाउन के तीसरे दिन भी शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें बंद रहीं। हालांकि प्रशासन ने दवाओं की खरीद के लिए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी। सडक़ों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में चिह्नित मेडिकल स्टोर खुले रहे। मेडिकल स्टोरों पर बनाए गए एक मीटर के गोले में खड़े होकर ग्राहकों ने अपनी बारी से दवाओं की खरीद की।
गली-मोहल्लों समेत प्रमुख मार्गों पर इक्का-दुक्का लोग आते-जाते रहे। पुलिस बेवजह घूमने वालों के साथ सख्ती से पेश आई। डीएम सी. इंदुमती व पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने सुबह शहर समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया।
दोनों अधिकारियों ने करौंदिया, विवेक नगर, सुपर मार्केट, दरियापुर, चौक, बस स्टेशन समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। रास्ते में बेवजह बाइकों व कार से फर्राटा भरते मिले लोगों को डीएम व पुलिस अधीक्षक ने फटकार लगाई।
डीएम ने बेवजह घूमने वाले बाइक सवारों पर कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया है। डीएम ने लोगों को घरों में ही रहने का आदेश दिया है। कहा कि घरों में रहकर ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर विजय पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों के घरों तक खाद्य सामग्री व जरूरी चीजें पहुंचाई जा रही हैं। किसी को कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज अपने घरों में अदा की। जुमे की नमाज को लेकर शहर की मस्जिदों में इसकी वजह से कोई भीड़ नहीं पहुंची। मस्जिदों के दरवाजे बंद रहे। नमाज को लेकर शहर के मौलाना लॉकडाउन की वजह से पहले ही इसकी अपील कर चुके थे। हालांकि नमाज को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने मस्जिदों का निरीक्षण करते हुए मौलानाओं से बात भी की।