लॉक डाउन में जरूरी सामान घर-घर पहुंचाएगा प्रशासन

21 दिन लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन शहर में घर-घर जरूरी सामानों को पहुंचाएगा। ठेले से सामान प्रत्येक वार्डों में पहुंचेगा। ठेले वालों की आवाज पर लोग अपने घरों के सामने आकर जरूरत के सामान खरीद सकेंगे।


ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत के सामानों के लिए ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सचिव, लेखपालों को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासन ने इसके लिए माइक्रो प्लान बनाया है। प्रशासन ने व्यवस्था बुधवार की शाम से शुरू करने का घोषणा की है। चिकित्सा संबंधी इमरजेंसी सेवाओं के लिए एंबुलेंस 102, 108 व यूपी 112 की मदद लेने को कहा गया है। साथ ही प्रशासन ने लोगों को घरों से कदापि नहीं निकलने की चेतावनी दी है।
शासन की ओर से जिले को 21 दिन लॉक डाउन किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जरूरी सामानों को घरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है। दुकान खुलने पर भीड़ लगने का अंदाजा लगाते हुए डीएम सी. इंदुमती ने शहर में एक हजार से अधिक ठेलों की व्यवस्था जरूरी सामान प्रत्येक घरों तक पहुंचाने के लिए किया है।
बताया कि प्रत्येक वार्ड में पांच से छह ठेले लगाए जा रहे हैं। इसमें एक ठेले पर राशन (दाल, चावल, आटा), दूसरे पर सब्जी, तीसरे पर फल, चौथे पर मसाला व साबुन इसी तरह पांचवें व छठवें पर घरों के अन्य जरूरी सामान रहेंगे।
ठेले वाले प्रत्येक गली में स्थित घरों के सामने से गुजरेंगे और आवाज लगाएंगे। आवाज सुनकर लोग जरूरी सामान ले सकते हैं। दूध व पानी वाहन से पहुंचेगा। यह व्यवस्था लॉक डाउन के दौरान रोजाना चलेगी। सामान लेने वाले लोग स्टोर न करें। इसके ठेलों को वार्डवार नामित किया गया है। बुधवार की शाम से व्यवस्था शुरू हो जाएगी।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने रसेाईगैस के साथ पेट्रोल व डीजल भी जरूरतमंदों को घर तक पहुंचाने का जिम्मेदारी उठाई है। डीएम सी. इंदुमती ने कहा कि रसोई गैस की बुकिंग ऑनलाइन फोन से कराने पर वितरक उपभोक्ता के घर तक पूर्व की तरह गैस पहुंचाएंगे। इसी तरह जरूरतमंदों को पेट्रोल व डीजल भी उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कुछ लोगों को पास जारी किए जा रहे हैं।
संक्रमण को लेकर मेडिकल स्टोर पर लोगों को दवा खरीदने की छूट प्रशासन ने दी है। डीएम सी. इंदुमती ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर संक्रमण रोकने के लिए एक मीटर से अधिक पर मार्क करके (गोला) बनाया जाएगा। गोले में लोग खड़े होकर क्रमवार दवा खरीद सकेंगे।
इसके लिए लोगों को अपने पास के मेडिकल स्टारों पर जाने की छूट रहेगी। हालांकि इसकी भी पूछताछ होगी। इसी तरह एटीएम पर पैसा निकालने के लिए भी छूट रहेगी। एटीएम पर मार्क करके गोला बनाया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी सामान उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन ने ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सचिव, लेखपालों को दी है। डीएम ने कहा कि गांव में भी भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। जरूरी सामान पहुंचवाने की व्यवस्था का निर्देश ग्राम प्रधान, कोटेदार, पंचायत सेक्रेटरी व लेखपाल को दिया गया है।