21 दिन के लॉक डाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को नियमित रूप से बैंक शाखाओं का संचालन किया गया। शहर के पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस समेत अन्य कई निजी बैंक शाखाएं भी खुली रहीं।
संक्रमण से बचाव को लेकर बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों ने ग्लव्स व मास्क लगाकर कार्य किया। बैंक में आने वाले खाताधारकों को बैंक कर्मियों ने सैनिटाइज करवाया। लॉक डाउन की वजह से शहर के प्रमुख एटीएम बूथों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का लोग ही एटीएम पर धन निकासी करते दिखाई दिए।
लीड बैंक मैनेजर आरपी अरोड़ा ने बताया कि लॉक डाउन को लेकर बैंक शाखाएं सुबह 10 बजे से दिन में दो बजे तक ही संचालित होंगी। शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के नाते बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। रविवार को सामान्य अवकाश के दिन बैंक शाखाओं का संचालन बंद रहेगा। सोमवार से नियमित रूप से शाखाओं का संचालन होगा।