गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के लालपुर दर्जीनिया गांव में रविवार को 28 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला है। मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पचपेड़वा थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरिहवा गोबरी निवासी चंद्रिका ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी शारदा देवी(28) की शादी गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र के लालपुर दर्जीनिया निवासी सुखदेव यादव से की थी। रविवार दोपहर सूचना मिली कि शारदा की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचे चंद्रिका ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घर के अंदर मृत पड़ी शारदा का शव कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक इंचार्ज राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका के पिता की तहरीर पर छानबीन कर केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।